खेल

बास्केटबॉल समर लीग 3 – और समर कैम्प का हुआ समापन …*

*बास्केटबॉल समर लीग 3 – और समर कैम्प का हुआ समापन …*

बास्केटबॉल समर रिलीज 3 और समर कैंप का समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 टीम भाग ले रहे है यह समर लीग में जो कैंप में खिलाड़ी भाग लिए थे उनके में बीच खेले जा रहें है खिलाड़ियों की संख्या 120 है लीग का फाइनल का मैच आईडल विरुद्ध स्टार टीम के मध्य खेला गया जिसमे आइडल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच को विजय किया । तीसरे स्थान के लिए जीनियस विरुद्ध डिग्निटी के मध्य खेला गया जिसमें जीनियस की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में 4 वर्ष से 7 वर्ष के बच्चों की चार टीम थी जिसमें फाइनल मैच वी वॉरियर्स विरुद्ध ड्रीम चेसर्स के बीच खेला गया जिसमे वी वारियर्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को जीत लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सुमित विधानी विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष,
सफल व्यवसायिक , प्रकाश बहरानी समाजसेवी, सौरभ सिंह अध्यक्ष जिला नेटबॉल बिलासपुर , संजय कुमार गुप्ता सचिव राम लाइफ सिटी अमित मंडल सचिव जिला बास्केटबॉल संघ बिलासपुर, प्रवीण बिसेन अध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ बिलासपुर रहे। अतिथियों खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया विजेता टीम उपविजेता टीम और खिलाड़ियों को बास्केटबॉल के सभी विभागों में बेस्ट खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया जिसमें राइजिंग स्टार – श्रेयश कुमार, लिबान खान, आकांक्षा,तोसीता पांडे, बेस्ट डिफेंसर – अंकुर साहू,आदर्श साहू, राघव यादव,अभ्युदय सिंह बेस्ट शूटर – एरिक सूर्यवंशी चिराग साहू दिविषा सिंह आदित्य यादव बेस्ट रिबाउंड – वीर प्रताप अक्षत अग्रवाल अर्जुन दोषी आयुष्मान बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट – प्रेम सूर्यवंशी, आरती यादव एवं बेस्ट डिसिप्लिन टीम का पुरस्कार रिस्पेक्ट टीम को दिया गया l इस दौरान बास्केटबॉल के पदाधिकारी एवं सीनियर खिलाड़ी प्रतियोगिता उपस्थित थे और सभी खिलाड़ियो ने खेल रहे खिलाड़ियों का प्रोत्साहन दिया जिसमें प्रोत्साहन दिया श्री ई जेकब
धीरेन्द्र सिंह , प्रीतम दास, प्रदीप वर्मा, सुनील राठौर, डेमन साहू, प्रदीप साहू, अख्तर खान, देवेंद्र भोंसले, अजय यादव, विकास काकडे, विमल रॉय, श्री योगेश साहू, आतिश पारीख, प्रदीप यादव, संतोष यादव, दिनेश सूर्यवंशी, निलेश श्रीवास , महेंद्र यादव, रूपेंद्र सिंह ठाकुर (गोलू), उत्तम साह, शेख तौसीफ, आदित्य कश्यप, अमित यादव, रवि पारीक, प्रियंका सोनवानी हर्षवर्धन सिंह, शैलेश मिश्रा, स्वप्निल चुनेकर, भूपेंद्र पारचे, बिस्वास, अभिषेक पासवान आदि सदस्य मौजूद थे l इस आशय की जानकारी जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव श्री अमित मंडल ने दी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button