छत्तीसगढ़राजनीति

निर्दलीय प्रत्याशी ..युवा नेता को मिला लोगो का समर्थन ..

…. अब है अलमारी की बारी..

वार्ड भ्रमण के दौरान वार्ड में मिल रहा लोगो का जन समर्थन लोगो ने कहा भाजपा पार्षद हो या कांग्रेस पार्षद हम ने सभी को देखा जो वार्ड में समस्याएँ है. वो समस्या ही बनी रहती है । अब किसी नेता को नहीं बल्की हमारे बीच के मोहल्ले के बेटे को अपना मत देकर अपना क़ीमती वोट अलमारी छाप को देकर विजय बनायेंगे

दमदार युवा नेता वार्ड 22 से लड़ रहे चुनाव .. किसी पार्टी विशेष को छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया ।

डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड 22 से उभरते युवा नेता अमर यादव ने अपना नामकन भार हैं .. उभरते युवा नेता के नामकन भरने से वार्ड के युवायों में उत्साह . अमर यादव हमेशा से ही सामाजिक राजनीतिक और लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं . और सभी ज़रूरत मंदो की मदद करते हैं यह वार्ड न 22 के विकास और मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने के कारण अपना नामांकन भरा है।
प्रत्याशी का कहना है ।अगर वह पार्षद बनते हैं तो वार्ड में सभी प्रकार के विकास कार्य होंगे और मूलभूत सुविधाएँ पूरे किए जाएँगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button