छत्तीसगढ़

श्री कैलाशपति लोक कल्याण समिति द्वारा.. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी को भव्य कार्यक्रम का आयोजन..

बिलासपुर (छ.ग.) में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी 2025 को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रुद्राभिषेक एवं हवन, भोग प्रसाद वितरण, महादेव जी की पालकी शोभायात्रा और संध्या आरती के साथ जागरण होगा। यह आयोजन श्री कैलाशपति लोक कल्याण समिति द्वारा भूमि बिल्ड आइकॉन कंस्ट्रक्शन, सोपार, रवि रिसॉर्ट के पास किया जाएगा। समिति के प्रमुख का कहना है कि यह आयोजन महाशिवरात्रि के महत्व को उजागर करने और भक्तों को शिवभक्ति में सराबोर करने के लिए किया जा रहा है। आयोजन की तैयारी मेंउमाकांत शर्मा,योगेश मुदलियार, मनीष गुप्ता, शंकर राव, सत्य प्रकाश वर्मा, वसुंधरा छतरियां, नंदिता शर्मा जुटे हुए हैं।इस आयोजन में सभी शिवभक्तों को आमंत्रित किया गया है। श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना में सम्मिलित होकर महादेव के आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करने का यह एक अद्वितीय मौका होगा।आयोजन को भव्यता और भक्ति के संगम के रूप में मनाने की तैयारी की गई है। श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे समय पर पहुंचे और इस पवित्र कार्यक्रम का हिस्सा बनें।

कार्यक्रम विवरण:
रुद्राभिषेक एवं हवन
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक रुद्राभिषेक और हवन से होगा। श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
भोग-प्रसाद वितरण
सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए भोग-प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।
महादेव पालकी जी की शोभायात्रा
दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक भगवान शिव की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें भक्तगण उल्लासपूर्वक भाग ले सकेंगे।
संध्या आरती एवं जागरण
शाम 6:00 बजे से महादेव की आरती की जाएगी, जिसके बाद जागरण की शुरुआत होगी। यह जागरण रातभर चलेगा और भक्ति-रस की अविरल धारा बहाएगा।
भव्य जागरण की प्रस्तुति:
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनमें प्रसिद्ध भजन गायक स्वरसारंग, सोनू गुप्ता, स्वाति सोनी शामिल हैं। उनकी प्रस्तुतियां महाशिवरात्रि की आध्यात्मिकता को और अधिक ऊंचाई पर ले जाएंगी।

यहां होगा आयोजन

स्थल: भूमि बिल्ड आइकॉन कंस्ट्रक्शन, रवि रिसॉर्ट के पास, सोपार, बिलासपुर (छ.ग.)
आयोजक: श्री कैलाशपति लोक कल्याण समिति, बिलासपुर (छ.ग.)
सम्पर्क सूत्र: 8120633333, 7024583130, 9707898800, 7566184199

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button